जान जाये पर सत्ता ना जाये ....
![]() |
जान जाये पर सत्ता ना जाये .... |
देखो वक़्त चुनाव का आया
नया मौसम बहार का लाया ,
नये -नये नेता चुनाव लड़ेगे
अभिनेता -अभिनेत्री खूब कहगे ,
नारे लगाकर लालच देंगे
चुनाव के समय सब आया याद ,
सड़क ,पुल ,नाले बनाकर
करेगे फ़रियाद ,
किसान को देखकर याद आयेग
ऋण काम करने की बात,
नौजवानों को देंगे रोज़गार
का लालच ,
मध्यवर्गी -गरीबों का आया ख़्याल
चुनाव गये आई बहार ,
देखो बानी नयी सरकार
भूल गये सारे वादे
ना याद आई गरीबों की ,
ना याद आई किसानों की ,
ना याद रहे वादे
पांच साल बीत गये
फ़िर आयी याद जनता की ,
क्या वादे करेगे इस बार
बेनकाब सरकार ,
"जान जाये पर सत्ता ना जाये "
कहकर करेगे वादों का बहिष्कार।
-शैफाली
-शैफाली
0 Comments