सपनों की दुनिया....
![]() |
सपनों की दुनिया |
सपनों की दुनिया भी कितनी
हसीन होती है ,
आते है सपने कुछ पल
के लिए लेकिन इन पलों
मे दुनिया कितनी हसीन
होती है ,
कहते है बंद आँखों से
देखे सपने पूरे नहीं होते
पर इन सपनों मे दुनिया
रंगीन होती है ,
अक्सर खुली आँखों से देखे
सपने पूरे नहीं होते ,
ऐ मानव हमेशा लोगों
की ना सुन अपनी
भी सुन ले ,
दुनिया चाहे कुछ भी
कहे अपनी तो कभी
सुन ले ,
सपनों का हक़ीक़त होना
आसान नहीं ,
लेकिन थोड़ी कोशिश
तो कर ले ,
राह मे मुश्किल किसके
नहीं है ,
थोड़ा मुश्किलों से
लड़ना सीख लें ,
सपनों को पूरा करना
थोड़ा मुश्किल ज़रूर है
लेकिन इसके पीछे की
खूबसूरती को देख लें ,
ऐ मानव खुद की सपनों
की दुनिया को थोड़ा
और जी लें ,
सपनों से निकालकर इन्हे
हक़ीक़त कर लें।
-शैफाली
0 Comments