एक महान  हस्ती....

एक महान  हस्ती
एक महान  हस्ती
VISIT HERE


एक महान हस्ती का अचानक अपने 
प्रंशसको  के बीच से यू जाना 
हद से ज्यादा खल रहा है हमे,
कभी सोचा ना था आप यू 
छोड़कर जाएँगे हमे ,
लाखों प्रंशसकों को यू रुलायेंगे ,
बिना बोले आँखों से 
सब कुछ कह जाएँगे ,
ना जाने क्या जादू थी आपकी आँखों 
मे  बिना बोले सब कुछ कह जाती थी ,
आपके जाने से बॉलीवुड़ ने एक 
महान अभिनेता खो दिया ,
और  हमने एक महान 
सहज कलाकार ,
आपके जाने से फिल्मों की 
दुनिया मे स्वाभाविक ही जो 
शोक की लेहरे उठी है ,
उनका थमना नामुमकिन सा 
लग रहा है ,
आपने ये साबित कर दिया की 
इंसान का रंग -रूप, कद -काठी 
कुछ ख़ास मायने नहीं रखता ,
ना जाने क्या जादू थी आपकी 
कला मे हर चीज़ को आप 
निखार देते थे ,
आपकी व आपकी फिल्मों के 
मेरे जैसे कई प्रंशसक है जिनके 
दिलों पर अपने हर बार राज़ किया ,
मैं ख़ुदा से क्या शिकायत करू की 
आप बहुत जल्दी अलविदा कह गये हमे ,
आपकी कुछ बाते बार -बार याद 
आ रहीं है ,
जो आपकी वीडियो के द्वारा हमे 
पता चली थी ,
"मेरे शरीर के अंदर कुछ अनवान्टेड 
मेहमान बैठे हुए है, उनसे बातचीत 
चल रही है देखते है ऊंट किस 
करवट बैठता है जैसा भी होगा 
आपको इन्तेला करुंगा और हा 
मेरा इंतज़ार करना "
क्या कहु मैं अब आगे किसको 
पता था ये इंतज़ार की घड़ियाँ 
कभी ख़त्म ही नहीं होंगी।

                                   -शैफाली