हम ऐसा क्या करे....
VISIT OUR OFFICIAL WEBSITEहम ऐसा क्या करे |
हम ऐसा क्या करे की लोगों को
महामारी के बाद बेरोजगारी से
बाहर निकलने का रास्ता
दिखा सके ,
हम ऐसा क्या करे की लोगों को
फिर से गरीबी से बाहर निकलने
का रास्ता दिखा सके ,
हम ऐसा क्या करे की शिक्षा
व्यवस्था को फिर से
सुधार सके ,
हम ऐसा क्या करे की अपनी
पिछड़ी हुई अर्थव्यवस्था को
फिर से सवार सके ,
हम ऐसा क्या करे की लोगों
के चेहरे पर फिर से मुस्कान
ला सके ,
हम ऐसा क्या करे की
महामारी के बाद अपने
"हिंदुस्तान " को फिर से
पहले की तरह जीना
सीखा सके ,
कोई तो मुझे इसका जवाब दे
की महामारी के बाद हमे
कोई जीवन की नई राह
दिखा सके।
-शैफाली
0 Comments