ना कर तू इतना परेशान कोरोना....
VISIT HERE
ना कर तू इतना परेशान कोरोना
अब तक का सबसे खतरनाक
वायरस है कोरोना ,
जिस डॉक्टर ने तुझे पहचाना
तूने उसे ही नहीं छोड़ा कोरोना ,
क्यों इतना तंग कर रहा
है कोरोना ,
कोई तेरे होने की वज़ह
"चमगादड़ "को समझ रहा
तो कोई "साँप " को ,
पर अब तक कोई ना जान
सका तेरी असल वज़ह कोरोना ,
तू "बैक्टीरियल इन्फेक्शन "
है कोरोना ,
तेरे आने से "लॉकडाउन "
हो गया कोरोना ,
तेरे आने से ना जाने
कितना नुकसान हुआ
है कोरोना ,
एक बड़ी महामारी का
नाम है कोरोना ,
इतना भी तंग मत
कर कोरोना।
-शैफाली
0 Comments