ना कर तू इतना परेशान कोरोना....

VISIT OUR OFFICIAL WEBSITE
ना कर तू इतना परेशान कोरोना
ना कर तू इतना परेशान कोरोना


VISIT HERE

ना कर तू इतना परेशान कोरोना 
अब तक का सबसे खतरनाक 
वायरस है कोरोना ,
जिस डॉक्टर ने तुझे पहचाना 
तूने उसे ही नहीं छोड़ा कोरोना ,
क्यों इतना तंग कर रहा 
है कोरोना ,
कोई तेरे होने की वज़ह 
"चमगादड़ "को समझ रहा 
तो कोई "साँप " को ,
पर अब तक कोई ना जान 
सका तेरी असल वज़ह कोरोना ,
तू "बैक्टीरियल इन्फेक्शन "
है कोरोना ,
तेरे आने से "लॉकडाउन "
हो गया कोरोना ,
तेरे आने से ना जाने 
कितना नुकसान हुआ
है कोरोना ,
एक बड़ी महामारी का 
नाम है कोरोना ,
इतना भी तंग मत 
कर कोरोना।

                -शैफाली