मेरे  पापा....

VISIT OUR OFFICIAL WEBSITE

मेरे  पापा
मेरे  पापा
VISIT HERE

मेरे  पापा ने मेरे  सपनों को 
मुझे जीना सिखाया,
हर मुश्किल से 
लड़ना सिखाया ,
रात का घना अँधेरा 
फूलों की महक का घेरा 
काली रात के बाद का सवेरा ,
हर लम्हों को जीना सिखाया 
मेरे  "सुपर हीरो "
मेरे  पापा ,
बचपन मे उनके साथ खेलना 
आज भी याद है मुझे ,
काश कोई लौटा दे मुझे 
मेरा बचपन ,
जब भी मम्मी से डाट 
पड़ी मुझे पापा  ही 
बचते है ,
मैं  उन्हे कभी छोड़ना  नहीं 
चाहती और ना ही उन्हे 
खोना चाहती हूँ ,
मेरी पहचान है मेरे  पापा 
दुनिया के सबसे अच्छे इंसान 
है  मेरे  पापा ,
मेरी मुस्कान है 
मेरे पापा। 

            -शैफाली